LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामनवमी के पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामनवमी के पुनीत और पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रामनवमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा है कि सभी लोग यह त्यौहार अपनी गौरवशाली संस्कृति, परंपराओ और मानवीय मूल्यों के अनुसार मनाएं। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि रामनवमी के पवित्र त्योहार पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों से सीख लेने का सभी लोग संकल्प लें।
उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी लोग इस त्यौहार को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकोल का पालन करते हुए मनाएं। अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा का ध्यान रखें।