प्रदेशबिहार

बिहार में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए तेजस्वी यादव ने उतारी डॉक्टरों की फ़ौज, मुफ्त में करेंगे इलाज

बिहार में बेकाबू हो चुके कोरोना को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मरीजों की मदद के लिए डॉक्टरों की फौज उतार दी है. तेजस्वी ने अपने पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ से संबंधित 13 डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वह महामारी के इस दौर में संक्रमित मरीजों का उपचार करें.

तेजस्वी यादव ने इन 13 डॉक्टर के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार, यह सभी डॉक्टर टेलीमेडिसिन कार्यक्रम के माध्यम से मरीजों का मुफ्त में इलाज करेंगे और उन्हें दवा बताएंगे. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘ज़रूरतमंद लोग कोरोना संबंधित किसी भी जानकारी तथा निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के लिए राजद, चिकित्सा प्रकोष्ठ के 13 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के हेल्पलाइन नम्बर पर बात कर सकते है। जरूरतमंदो की निर्धारित समय पर डाक्टर्स द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए यथासंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी।’

इसी बीच तेजस्वी यादव के बड़े भाई और राजद MLA तेज प्रताप यादव ने भाजपा के बंगाल रैलियों पर तंज कसते हुए कहा है कि जो भी लोग इन रैलियों में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कहीं उनका पैर किसी लाश पर ना पड़ जाए. तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘रैली में जा रहे हो तो संभल कर जाना साहब, देखना किसी की लाश पर लात ना पड़ जाए.’

 

Related Articles

Back to top button