पटना: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से उठाये जा रहे हैं तमाम एहतियाती कदम न काफी साबित हो रहे हैं। हर दिन कोरना का जानलेवा वायरस नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बिहार में भी कोरोना से संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू होती दिख रही है।
बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12,359 नए मामले सामने आए जबकि इस राज्य में 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को 12,672 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में अब तक 2,087 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 81,960 हो गई है। इस बीच, रिकवरी रेट में तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 6,741 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट 78.49 फीसदी तक पहुंच गया है।
पटना समेत राज्य के सात जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा देखा जा रहा है। पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2,479 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 745, भागलपुर में 695, औरंगाबाद में 676, सारण में 520, नालंदा में 514 और बेगूसराय में 509 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में एक दिन में कुल 1,01,428 नमूनों की जांच की गई।