जीवनशैली

खराब बालों से है परेशान तो सरसों का ये खास हेयर पैक करे इस्तेमाल

बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का कार्य करते हैं. आज के वक्त में लड़के हों या फिर लड़कियां, सभी अपने बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह-तरह के हेयर प्रोडक्‍ट्स का उपयोग करना पसंद करते हैं. अगर आप बाजार में मिलने वाले हेयर पैक को उपयोग कर के निराश हो गए हैं, तो घर पर ही सरसों के बीज से हेयर मास्‍क बना सकते हैं. बता दें सरसों एक नेचुरल हेयर कंडीशनर है और बालों के ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है. अपने ऐंटिफंगल गुणों के साथ, यह रूसी से निजात पाने में भी सहायता कर सकता है. स्कैल्प और बालों की परेशानी को दूर रखने के लिए आप सरलता से हेयर पैक में सरसों के पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आइये जानते है इस हेयर पैक को बनाने के तारीके को….
आवश्यक सामग्री: सरसों का पाउडर, एक अंडा, एक बड़ा स्पून बादाम का ऑइल बनाने की विधि- 1– एक बाउल लें और अंडे को अच्छे से फेंट लें. 2– बादाम का तेल और सरसों का पाउडर उसमे डालें. 3– इन सबको एक साथ मिलाएं, जब तक कि यह पेस्ट जैसी स्थिरता तक न पहुंच जाए. 4– अब इस पेस्‍ट को अपने बालों की लंबाई को ठीक तरह से कवर करते हुए लगा लें. 5– इस पेस्ट के एक बार लग जाने के बाद इसे कम से कम तिस से चालीस मिनट तक लगाए रहने दें. 6– इसके बाद गुनगुने पानी और शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें. नोट-  अंडे की बुरी गंध से राहत पाने के लिए आपको हल्के शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके बाद बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें.

Related Articles

Back to top button