बंगाल चुनाव: PM मोदी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट करने की अपील की
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में वोटरों से बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने और इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों का पालन करने की अपील की है। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच राज्य की 34 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के चुनाव के तहत वोटिंग हो रही है। मैं लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’ बता दें कि राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 15 हजार 889 मामले रविवार को सामने आए थे जबकि 57 ओर लोगों की जान चली गई है।
The seventh phase of the West Bengal elections takes place today. Urging people to exercise their franchise and follow all COVID-19 related protocols.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2021
आपको बता दें कि सातवें चरण में मुर्शिदाबाद, पश्चिम वर्द्धमान जिलों की नौ विधानसभा सीटों और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों की छह-छह सीटों तथा कोलकाता की चार सीटों के लिए 12,068 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा हैं। इस चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।