नई दिल्ली: पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं. उन्होंने कोरोना के कारण भारत के हालात के मद्देनज़र 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड का ऐलान किया है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला भी मदद के लिए आगे आए हैं. नडेला ने आज कहा कि कंपनी भारत को राहत देने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा ऑक्सीजन उपकरण खरीदने में भी सहायता करेगी.
Google के CEO सुंदर पिचाई ने अनुदान देने के लिए यूनिसेफ और गेटइंडिया को 135 करोड़ रुपये के राहत कोष की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गूगल और उनकी टीम मेडिकल चीज़ों की आपूर्ति करेंगी. इसके साथ ही हाई रिस्क वाली कम्युनिटी की सहायता करने वाले संगठनों की भी मदद करेंगे. बता दें कि यह ऐसे समय में किया जा रहा है, जब भारत में COVID-19 के कारण 3.5 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2,800 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं.
बता दें कि पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कंपनी भारत को गंभीर स्थिति से निकालने की कोशिशों के बारे में विस्तार से बता रही है. कंपनी के प्रमुख और वीपी संजय गुप्ता के दस्तखत वाले ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 135 करोड़ रुपये के फंडिंग में Google.org से दो ग्रेन शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपये है.