दिल्ली के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाने की तैयारी कर रही सरकार
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अब सरकारी स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाने की तैयारी है. दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं. सोमवार से राजधानी में 18-44 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू होगा. इसके लिए दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी दिल्ली सरकार ने की है.
दिल्ली में पहली बार स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया था कि 4.5 लाख वैक्सीन डोज दिल्ली को मिल गई हैं. सोमवार से बड़े स्तर पर टीका लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. स्कूलो में बनाए जा रहे इन सभी सेंटर्स को अस्पतालों से अटैच किया जाएगा. उन अस्पतालों से ही मेडिकल स्टाफ सेंटर्स पर जाएंगे.
AEFI मामला होने पर टीका लेने वालों को मेडिकल सुविधा के लिए अटैच हॉस्पिटल्स में भेजा जाएगा. कोरोना अस्पतालों में भीड़ बढ़ने और संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्कूलों को वैक्सीनेशन के लिए सुरक्षित माना जा रहा है.
वैक्सीनेशन सेंटर्स में बदले जा रहे स्कूलों का जिलावर आंकड़ा
- सेंट्रल दिल्ली के 6 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- पूर्वी दिल्ली के 3 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- नई दिल्ली के 4 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- उत्तरी दिल्ली के 7 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- उत्तरी पूर्वी दिल्ली के 12 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- शाहदरा के 8 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- दक्षिणी दिल्ली के 4 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के 16 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी
- पश्चिमी दिल्ली के 17 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी