दिल्ली के रामलीला मैदान में BJP का ‘पूर्वांचल महाकुंभ’
भाजपा की दिल्लीइकाई रविवार को शहर में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए यहां रामलीला मैदान में रविवार को ‘पूर्वांचल महाकुंभ’ रैली का आयोजन कर रही है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता यहां लोगों को संबोधित करेंगे. नेताओं ने रैली में करीब 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई है.
दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा- ‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्रियों सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता ‘पूर्वांचल महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे.’
एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पूर्वांचलियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. पार्टी लोकसभा चुनावों में इसे भुनाना चाहेगी. इस समुदाय के लोगों ने पिछले साल नगर निगम के चुनावों में पार्टी को समर्थन दिया था. दिल्ली में एक अनुमान के मुताबिक कुल मतदाताओं में 40 प्रतिशत पूर्वांचली मतदाता हैं.