देश

पेट्रोल 17 और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ, दिल्ली में डीजल 74 रुपये के करीब

पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है. इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 73.97 रुपए प्रति लीटर हो गया.

राजधानी दिल्ली में कल पेट्रोल 82.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर था. बता दें कि दो दिन से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे थे डीज़ल के रुके हुए थे. आज डीज़ल के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई.

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. 90 का आंकड़ा छूने से सिर्फ .03 पैसे कम है. मंबई में डीजल 78.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में कल पेट्रोल 89.80 रुपये प्रति लीटर था. वहीं डीजल की बात करें तो 78.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ रहा था.

कीमत में कमी के संकेत नहीं
पेट्रोल डीजल के मोर्चे पर महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत मिलने की उम्मीद कम है. पहेल वित्त मंत्री और फिर प्रधानमंत्री इस बात के संकेत दे चुके हैं एक्साइट ड्यूटी में कटौती नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि 2022 तक देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सरकार कड़े कदम उठाती रहेगी. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों पर लोगों को राहत के आसार कम हैं.

राज्य सरकारें घटा रहीं वैट
सरकार से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम में कुछ कमी करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार पहले ही इस पर हाथ खड़े कर चुकी है. हालांकि राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर वैट घटाकर लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश कर रही हैं. अब तक आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कुछ और राज्यों ने इन ईंधन उत्पादों पर वैट में कटौती की है.

Related Articles

Back to top button