विदेश

उत्तरी वजीरिस्तान में मुठभेड़, सात पाकिस्तानी सैनिकों के साथ नौ आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद देश अशांत नॉर्थवेस्ट के आदिवासी क्षेत्र में अफगान सीमा पर जबरदस्त मुठभेड़ में शनिवार को सात पाकिस्तानी सैनिक और नौ आतंकवादी मारे गए.

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के गरलामाई और स्पेरा कुनार अलगाद इलाकों में हुई. बयान में कहा गया है कि अफगान सीमा पर शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सात पाकिस्तानी सैनिक और नौ आतंकवादी मारे गए .

बयान में बताया गया है कि आतंकवादी अफगानिस्तान से आए थे और इलाके में छिपे हुए थे. इसमें बताया गया है कि आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान नौ आतंकवादी और सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

Related Articles

Back to top button