LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

सोनू सूद की मदद के लिए हरभजन सिंह ने किया उनका शुक्रिया

देशभर में कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ती नजर नहीं आ रही है. सरकार ने हालात बिगड़ते देख कई कठोर कदम उठाए हैं. ऐसे में लोगों के सामने कई जरूरी सामान की कमी भी नजर आ रही है.

इसमें कई जरूरी दवाएं भी शामिल हैं. आम लोगों के साथ स्टार्स भी इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसके साथ कई सितारों ने मदद का भी हाथ आगे बढ़ाया है. एक ऐसे ही बॉलीवुड स्टार हैं- सोनू सूद.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर मदद मांगी थी. उन्होंने ये मदद कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी.

इसको लेकर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया था क्योंकि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे हर हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था. हरभजन ने लिखा था 1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है. अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित

कुछ मिनटों में हरभजन सिंह का ये ट्वीट ट्रेंड करने लगा था, जिसके बाद कई लोगों ने कहा था कि वह इंजेक्शन का इंतजाम करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों ने इसके उपलब्ध न होने की आशंका जताई थी

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1392467715340734466?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1392467715340734466%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood-actor-sonu-sood-come-forward-to-help-harbhajan-singh-in-this-difficult-time-for-remdesivir-injection-1913375

लेकिन सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हीरो हैं. सोनू सूद ने हरभजन सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा भाजी.. डिलीवर हो जाएगा.

सोनू सूद की इस मदद के लिए हरभजन सिंह ने उनका शुक्रिया अदा भी किया है. हरभजन ने लिखा शुक्रिया भाई.. ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे सोनू सूद लगातार लोगों के लिए ऑक्सीजन बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवा रहे हैं.

हालांकि कई वह बताते हैं कि कई प्रयास के बावजूद भी वह मदद नहीं कर पाए क्योंकि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था ही चरमरा गई है, लेकिन लोग सोनू का मदद के लिए शुक्रिया अदा भी करते हैं.

Related Articles

Back to top button