कृष्णा श्रॉफ अपने फिटनेस को लेकर काफी फोकस अपने 6 पैक एब्स को किया फ्लॉन्ट

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपने फिटनेस को लेकर काफी फोकस रहती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का ध्यान रखते हुए कई पोस्ट करती रहती हैं. भले ही वो एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन अपने ग्लैमरस अवतार से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

कृष्णा श्रॉफ की हर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो जाती हैं. फैंस अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें कि कृष्णा मॉडल, फिल्म निर्माता और बिजनेस वुमन हैं. इतना ही नहीं ये गेम लवर और फिटनेस फ्रीक भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा श्रॉफ का मुंबई में खुद का अपना जिम है. वहीं टाइगर की बहन कृष्णा अपने भाई को फिटनेस में जबरदस्त टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं और इसका जीता जागता सबूत है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जहां वो अपने भाई के साथ वर्कआउट की फोटो शेयर करती रहती हैं.

कृष्णा सोशल मीडिया पर कई बार अपने 6 पैक एब्स को फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं है. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो रेड वाइन बिकिनी में नज़र आईं थी. रेड वाइन बिकिनी के साथ उनके कर्ल हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. शेयर की गई फोटो में उनके एब्स भी नजर आ रहे थे.

आपको बता दें, भाई टाइगर श्रॉफ और बहन कृष्णा दोनों ही फिटनेक फ्रीक हैं. रोजाना कृष्णा सोशल मीडिया पर अपनी एक्सरसाइज वीडियो शेयर करती रहती हैं. कृष्णा अपने लव रिलेशन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले उनका ब्रेकअप हुआ था.