LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

टीवी अभिनेत्री रिताशा राठौड़ ने न्यू़ड व बोल्ड फोटो से मचाया तहलका

टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ अपने लुक के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिताशा बिकिनी से लेकर न्यू़ड फोटोशूट तक करवा चुकी हैं.

बढ़ो बहू फेम एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाया तहलका, वजन और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब

रिताशा राठौड़ की नई तस्वीरें भी इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. तस्वीरों में रिताशा की खूबसूरती को साफ देखा जा सकता है.रिताशा राठौड़ कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बेबाक राय सबके सामने रखती हैं.

बढ़ो बहू फेम एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाया तहलका, वजन और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब

जिन चीजों को करने से एक्ट्रेस कतराती हैं उन पर वह खुलकर अपनी राय भी रखती हैं.अक्सर लोग उनके न्यू़ फोटोशूट पर अंगुली उठाते रहते हैं, लेकिन वह साफ कर चुकी हैं कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बढ़ो बहू फेम एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाया तहलका, वजन और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब

रिताशा राठौड़ को चबी बॉडी और स्ट्रेच मार्क को लेकर भी सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश की गई है, लेकिन वह कहती हैं कि उनकी लाइफ वह अपने हिसाब से जीती हैं.

बढ़ो बहू फेम एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाया तहलका, वजन और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब

ताशा राठौड़ की इस तस्वीर को तो फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. भले ही रिताशा को ये तस्वीर शेयर किए थोड़ा समय हो गया, लेकिन आज भी ये ट्रेंडिंग्स में है.एक्ट्रेस खुद ही नहीं, बल्कि फैन्स को भी पॉजिटिव रहने का मैसेज देती हैं.

बढ़ो बहू फेम एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचाया तहलका, वजन और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब

वह कहती हैं कि हर किसी को अपने जीवन के फैसले खुद ही लेने चाहिए.रिताशा की तस्वीरों की खास बात है कि ये उनका नया और अलग अंदाज देखने को मिलता है. वह कई सीरियल्स, वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button