LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

ब्लैक फंगस का खतरा दिनों दिन बढ़ा केजीएमयू में पिछले 18 घंटे में 4 मरीजों की हुई मौत

कोरोना वायरस महामारी अभी थमी नहीं है और ब्लैक फंगस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. मेरठ में इसके मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इस बीमारी की चपेट में आए मरीजों के लिए शहर के मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाया गया है.

मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि, ब्लैक फंगस रोधी इंजेक्शन और अन्य दवा की आपूर्ति के लिए हम लगातार जुटे हैं. उन्होंने बताया कि, मंगलवार को पांच मरीज भर्ती किये गये और एक शख्स की मौत हो गई थी.

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद मरीज में ब्लैक फंगस का संक्रमण देखा जा रहा है. ये बीमारी भी घातक और जानलेवा है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी ब्लैक फंगस का कहर तेज हो गया है.

सबसे बड़े अस्पताल केजीएमयू में बीते 18 घंटे में चार मरीजों की मौत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 55 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से सात मरीजों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 34 मरीज भर्ती हैं. इनमें रायबरेली की 40 वर्षीय महिला, अयोध्या की 52 वर्षीय महिला और लखीमपुर खीरी निवासी 50 वर्षीय महिला की जान चली गई. हरदोई के 37 वर्षीय शख्स की इस बीमारी से मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button