LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज चल सकती है तेज हवा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को दिन के समय तेज हवा चलने की संभावना है. इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस, जो कि सामान्य से चार डिग्री कम और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम रहा था.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 7 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा.

वहीं, रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 237 रहा. इसे भी खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया है. पिछले हफ्ते दिल्ली में साल 1951 के बाद से मई के महीने में सबसे अधिक 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

ताउते तूफान की वजह से मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिला. आईएमडी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा दिल्ली में साल 1951 के बाद से मई महीने में अब तक की सबसे अधिक 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई

यूपी में भी बीते कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

27 मई से तीन दिन लगातार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है. बता दें कि यूपी में भी यास तूफान का असर देखने को मिल सकता है.

हरियाणा में 25 मई के बाद से मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. वहीं, लू चलने की भी संभावना जताई गई है. राज्य के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है. माना जा रहा है कि राज्य में इसबर जून-जुलाई के महीने में बीते साल से ज्यादा गर्मी पड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button