प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हुआ बड़ा हादसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दो मंजिला मकान का हिस्सा भरभराकर गिर गया. मलबे में दबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं.
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले दोनों मजदूर बताए जा रहे हैं. दोनों मजदूर इसी मकान में अस्थायी तौर पर रह रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर क्षेत्र रेड जोन एरिया में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर तुरंत घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. वरिष्ठ अधिकारियो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
बता दें कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत निर्माण काय चल रहा है. विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास पुराने मकानों को गिरा दिया गया है. इनमें से कई मकान जर्जर हालत में थे.
उन्हीं में से ये मकान गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को बाहर निकाला. डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों का नाम अमीनुल (45) और एबाउल (27) है. सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
घटना के चश्मदीद आरिफ मोमिन ने बताया कि उसके पिता रात में नाइट शिफ्ट का काम करते लौटे थे. वह लोग लाइब्रेरी में सोते थे, लेकिन गर्मी के कारण इसी मकान में सोने चले गए थे. बताया जा रहा है कि विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास करीब 167 मकानों को गिराया गया है.