LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित इन 11 जिलों में लागू है कोरोना कर्फ्यू

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब मंद पड़ने लगी है. उत्तर प्रदेश के अब 64 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है. प्रदेश में अब लखनऊ समेत सिर्फ 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

यूपी में अभी राजधानी लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर और बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इन सभी जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 179 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आये हैं. 24 घंटे के भीतर 5,625 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है

अब तक राज्य में 16,39,572 मरीज संक्रमण मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 20,672 पहुंच गई है जबकि 1,317 नये मामले आने से अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,92,709 पहुंच गया है.

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य के सभी जिलों में मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से नीचे रही जिनमें गौतमबुद्ध नगर में 68, लखीमपुर खीरी में 61

वाराणसी में 59, लखनऊ में 54 और मुजफ्फरनगर में 53 नये मरीज मिले जबकि इसी अवधि में लखनऊ में 28, लखीमपुर खीरी में 19 और गोरखपुर में 13 और मरीजों की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button