टीम इंडिया काफी लंबे इंग्लैंड दौरे के लिए आज हो गई रवाना
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक चार्टर विमान से गुरुवार तड़के इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ सीनियर महिला क्रिकेटरों मिताली राज और झूलन गोस्वामी की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं.
सभी खिलाड़ी मास्क पहने हुए हैं. यह पहली बार है कि जब भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक साथ किसी दौरे के लिए रवाना हुई है. दोनों टीमें लंदन पहुंचने के बाद साउथम्पटन जाएंगी
जहां वे क्वारंटीन में रहेंगी साउथम्पटन में क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी.
वहीं, महिला टीम 16 जून से बिस्टल में इंग्लैंड टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. महिला टीम का सात साल बाद यह पहला टेस्ट है. महिला टीम 15 जुलाई का अपना दौरा समाप्त करेगी
Off we go ✈️#TeamIndia pic.twitter.com/4k7wOOVpdA
— BCCI (@BCCI) June 2, 2021
जबकि पुरुष टीम वहीं रूकेगी और अगस्त सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. महिला टीम को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी 20 मैच भी खेलना है.
इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दावा किया कि तैयारी के लिए कम वक्त मिलने का असर फाइनल में देखने को नहीं मिलेगा.
विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया ने पिछले पांच साल में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है और उसका फायदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जरूर मिलेगा.
Touchdown pic.twitter.com/3GGt0yoIiJ
— K L Rahul (@klrahul11) June 3, 2021
बता दें कि टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 520 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले पायदान पर रही और फाइनल में अपनी जगह पक्की की.