LIVE TVMain Slideगुजरातदेश

गुजरात में कोरोना के आये 24 घंटों में लगभग 1000 नए मामले

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अभी जारी है. इस बीच गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में सात जून से निजी और सरकारी दोनों कार्यालयों में 100 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति दी जाएगी.

गुजरात में आज से लॉकडाउन में भी ढील दी गई है. राज्य के 36 जिलों में आज से सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे की बीच खुल रही हैं. वहीं, रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलिवरी की सुविधा रात में 10 बजे तक जारी रहेगी. हालांकि सभी जिलों में 4 जून से 11 जून तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

वहीं अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में म्यूकरमाइकोसिस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. चिकित्सा अधीक्षक ने बताया अबतक म्यूकरमाइकोसिस के 850 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिसमें से 395 अभी भर्ती हैं. कल 24 मरीज भर्ती हुए. कल 17 सर्जरी हुई. प्रतिदिन 1-2 मौतें होती हैं.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,207 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 13 हजार 270 तक पहुंच गई.

राज्य में 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 9,890 तक पहुंच गई. दिन में 3,018 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,78,976 हो गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.78 प्रतिशत रही.

गुजरात में अब 24,404 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 429 वेंटिलेटर पर हैं. अहमदाबाद शहर में सबसे अधिक 191 मामले आए. राज्य में अब तक कुल 1 करोड़ 76 लाख 39 हजार 673 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है. कल 1.75 लाख लोगों को टीका लगाया गया.

Related Articles

Back to top button