जाने सोमवार को लखनऊ में आये कोरोना के 777 मामले क्या मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में छूट ?

उत्तर प्रदेश में तेजी से नियंत्रित हो रही कोरोना संक्रमण की दर के बीच बुधवार से सभी 75 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जा सकती है. अभी तक 75 में से 72 जिले अनलॉक हो चुके हैं.
लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर जिलों में भी बुधवार से ढील दिए जाने के आसार हैं. सोमवार को लखनऊ में 777, गोरखपुर में 623 और मेरठ में 898 सक्रिय मामले दर्ज किए गए.
मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तेजी को देखते हुए इन तीनों जिलों में सक्रिय केसों की संख्या 600 से नीचे जाने की पूरी संभावना है. तय मानक के अनुसार जिन जिलों में 600 से नीचे सक्रिय केस होंगे वहां स्वतः ही कोरोना कर्फ्यू में कुछ पाबंदियों में ढील मिल जाएगी.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,80,220 नमूनों की जांच की गई.
इसी अवधि में 2860 स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में सोमवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 15,681 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं.