अगर चाहते है गोल्ड में इन्वेस्ट करना तो जल्द करे गोल्ड में आई गिरावट
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत 318 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 48,880 रुपये पर क्लोज हुई. कमोडिटी एक्सपर्ट के नजरिए से देखें तो सोने के भाव में यह गिरावट बुलियन निवेशकों के लिए अच्छी खबर है.
बाजार दिग्गजों का कहना है कि सोने की कीमते कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रही हैं और आगे यह 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी छू सकती हैं. बुलियन एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी गिरावट में सोने में निवेश करना चाहिए. सोना दिसंबर 2021 के अंत तक 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है.
मोतीलाल ओसवाल के Amit Sajeja का कहना है कि गोल्ड की कीमतें कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रही है और यह दौर अगले 1 महीने तक जारी रहता दिख सकता है. इस दौरान सोना 48,300 से 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में रह सकता है.
गोल्ड निवेशकों को सलाह होगी कि वह इस गिरावट को निवेश का मौका मानते हुए हर गिरावट पर खरीद करें. मीडियम टर्म में गोल्ड का आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है और आगे मीडियम टर्म में सोना 51,000 रुपये का स्तर आसानी से छू सकता .
उन्होंने आगे कहा कि यूएस डॉलर में कमजोरी, सोने में कमजोरी की मुख्य वजह है. वर्तमान में यूएस डॉलर साइडवेज नजर आ रहा है और करेंसी मार्केट में यह 89.50 से 91 के बीच कारोबार कर रहा है.
अनुज गुप्ता का कहना है कि घरेलू बाजार में दिवाली तक गोल़्ड की कीमतें 53,500 रुपये तक का स्तर छू सकती हैं. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई 2021 के बाद गोल्ड में रैली आती दिख सकती है जो दिवाली से इस साल के अंत तक अपने पीक पर रह सकती