बड़ी खबर : तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेंद्र सत्तारूढ़ टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.
राजेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में 14 जून को भगवा पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने को बताया उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व से सीधे मुलाकात की थी. आलाकमान ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने कहा मैं सीधा अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र देना चाहता था लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाया, तो इन परिस्थितियों में मुझे विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपना
पड़ा इस्तीफा देने से पहले राजेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि उनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें इस्तीफा द देने की सलाह दी लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के लोगों के आत्म सम्मान की खातिर ऐसा कर रहे हैं.
राजेंद्र को उन शिकायतों के बाद पिछले महीने मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था कि उनके परिवार के सदस्यों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने राज्य में जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.