LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने शुरू की दो दिवसीय बैठक
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र रविवार को राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. 13 व 14 जून को होने वाली ये बैठक सर्किट हाउस में होगी.
नृपेंद्र मिश्र आज 9:30 से 10:30 तक राम मंदिर नींव का निरीक्षण करेंगे. 10:30 से 1:00 बजे तक नींव के रॉ मेटेरियल को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में चर्चा होगी. 14 जून को 9:30 से 1:30 तक राम जन्मभूमि परिसर में दूसरे दिन की बैठक होगी.
14 जून को ही द्वितीय पाली में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक होगी. बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य शामिल होंगे. एलएनटी व टाटा कंसलटेंसी के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे. राम मंदिर नींव की 5 लेयर तैयार हो चुकी है.