पंजाब के कई हिस्सों में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना
पंजाब एवं हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई और अगले दो दिन क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस बारे में बताया. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कई जगहों पर बारिश दर्ज की.
मौसम विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में 20.6 मिमी बारिश हुई जबकि मोहाली और पंचकुला समेत इससे सटे इलाकों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में 101.4 मिमी बारिश हुई जबकि डबवाली में 62 मिमी बारिश हुई.
अन्य जगहों में नरवाना में 32 मिमी, फतेहाबाद के रतिया में 52 मिमी, अंबाला में 28.6 मिमी, हांसी में 20 मिमी, झज्जर में 19 मिमी, नारनौल में 16 मिमी और रोहतक में 14.8 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में 14 जून और 15 जून को कहीं मध्यम और कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.