LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

रामायण में सीता के किरदार के लिए पहली पसंद बनीं कंगना रनौत #BoycottKareenaKapoorkhan हुआ ट्रेंड

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल में ट्रोल हुई हैं. उन्होंने रामायण पर आधारित एक फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए कथित तौर पर 12 करोड़ रुपए की मांग की थी. ऐसी खबरें सामने आने के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया. लोगों का कहना है कि वह करीना कपूर को सीता के किरदार में नहीं देखना चाहते.

ट्रोल्स ने फिल्म के बनने का भी विरोध किया और कहा कि अगर फिल्म में करीना कपूर खान सीता का किरदार निभाएंगी तो वह इसका बायकॉट करेंगे.

https://twitter.com/ABHINAVPANDE19/status/1403895325723566085?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1403895325723566085%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkareena-kapoor-khan-boycott-trends-and-users-wants-kangana-ranaut-yami-gautam-to-be-fffered-sita-role-1926472

हालांकि कुछ यूजर्स ने सीता के किरदार के लिए अन्य एक्ट्रेसेज के विकल्प भी सुझाए हैं. यूजर्स का कहना है कि सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत, यामी गौतम, अनुष्का शेट्टी और कीर्ति सुरेश सबसे बेस्ट रहेंगे.

https://twitter.com/JyotiTh53324034/status/1403598409517305857?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1403598409517305857%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkareena-kapoor-khan-boycott-trends-and-users-wants-kangana-ranaut-yami-gautam-to-be-fffered-sita-role-1926472

लोगों का कहना है कि करीना कपूर खान ने सीता मां के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपए मांग हैं. बता दें कि करीना कपूर से पहले इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण को भी अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी. हालांकि करीना को इसकी स्क्रिप्ट पसंद आ गई है, लेकिन फीस को लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चल रही है.

वहीं, कई लोगों ने सीता के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत का नाम लिया. एक यूजर ने लिखा मुझे लगता है कि कंगना रनौत सीता के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस हैं. वहीं, कई लोगों ने यामी गौतम का नाम लिया.

https://twitter.com/Deendayal971/status/1403872585134186496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1403872585134186496%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkareena-kapoor-khan-boycott-trends-and-users-wants-kangana-ranaut-yami-gautam-to-be-fffered-sita-role-1926472

Related Articles

Back to top button