पत्नी किरण खेर के जन्मदिन पर पति अनुपम खेर लिखा खास पोस्ट शेयर की कुछ यादें
किरण खेर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस के लिए उनके लाखों फैंस दुआएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना के साथ फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. इसी बीच किरण खेर के पति एक्टर अनुपम खेर ने बेहद खास पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी किरण खेर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में किरण अनुपम खेर की फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा जन्मदिन मुबारक हो प्रिय #किरण !! ईश्वर आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे.
भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. पूरी दुनिया में लोग आपको प्यार करते हैं. आप ईमानदार, निष्पक्ष, और स्पष्टवादी हैं. आप जीवन की हर स्थिति का सामना अद्भुत आंतरिक शक्ति और अनुग्रह के साथ करती हैं. स्वस्थ और सुरक्षित रहें. हमेशा प्यार और प्रार्थना.
रिपोर्ट के अनुसार, अनुपम खेर के साथ किरण खेर की मुलाकात 1974 में डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थियेटर में हुई थी. लेकिन यहां से दोनों के रास्ते कुछ समय के लिए अलग हो गए थे.
किरण खेर ने शादी कर ली और अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. लेकिन वक्त का पहिया दोनों को फिर आमने-सामने ले आया. 1985 में किरण खेर का अपने पति से तलाक हो गया और उन्होंने अनुपम खेर के साथ शादी रचा ली.
कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो किरण को अनुपम खेर से प्यार तब हुआ जब वह अपने पहले पति गौतम बेरी के साथ शादीशुदा लाइफ जी रही थीं. रिपोर्ट्स की माने तो किरण खेर ने अनुपम खेर के लिए अपने पहले पति गौतम बेरी को तलाक दे दिया था.