नोएडा के सेक्टर 75 स्थित निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा
सेक्टर 75 स्थित निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा हो गया. बीती रात अचानक सेटरिंग गिरने से वहां काम कर रहे पांच मजदूर घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. निर्माणाधीन मॉल का नाम स्पेक्ट्रम बताया जा रहा है.
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि घायल मजदूरों में से एक मोइनुद्दीन मियां के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज़ के लिए सेक्टर 34 स्थित मानव रचना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
वहीं अन्य मजदूरों की पहचान लच्छू, सर्वेश और राजेश निवासी सोनभद्र और विनोद निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है. इन चारों को मामूली चोटें आई हैं. इनको इलाज के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब वहां 10 मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक सेटरिंग गिर गई. मामले की जांच की जा रही है. जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.