LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

पंजाब नेशनल बैंक ने नई एफडी स्कीम की लांच जाने कितना मिलेगा ब्याज ?

आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला विकल्प बैंक FD है, क्योंकि ये निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है. भले ही मौजूदा वक्त में एफडी पर ब्याज दरें घटकर काफी कम हो गई हैं, लेकिन फिर भी यह पॉपुलर है.

इस बीच कई बैंकों ने इस समय अपनी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही कुछ बैंकों ने नई एफडी स्कीम भी लॉन्च की है. एफडी में ग्राहकों की रुचि को देखते हुए देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक एक खास एफडी स्कीम लेकर आया है.

बता दें कि बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है. यह ग्राहक पर है कि वह अपने शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप, सहूलियत के हिसाब से छोटी या लंबी अवधि की एफडी कराए.

उल्लिखित सालाना FD दरें PNB की नॉन कॉलेबल एफडी स्कीम ‘उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट’ की है. इस स्कीम में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम का टर्म डिपॉजिट कराया जा सकता है. ये दरें 1 जनवरी 2021 से लागू हैं.

91-179 दिन की अवधि पर 4.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.05 फीसदी
180-270 दिन की अवधि पर 4.45 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.47 फीसदी
271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर 4.55 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी
1 साल की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
1 से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी
3 से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.76 फीसदी
5 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.09 फीसदी

Related Articles

Back to top button