सऊदी अरब देश में होने वाले स्पेशल इवेंट के लिए विदेशी नागिरकों को दिसंबर से से इलेक्ट्रॉनिक वीजा उपलब्ध कराएगा। इन स्पेशल इवेंट में म्यूजिक इवेंट और स्पोर्ट्स इवेंट शामिल हैं। सऊदी अरब की जनरल स्पोर्ट्स ऑथारिटी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि देश अपनी अर्थव्यवस्था को विविधता देने और अपने समाज को खोलने की कोशिश करता है। इसके लिए हम विदेशी नागरिकों को 15 दिसंबर से इलेक्ट्रॉनिक वीजा उपलब्ध कराएंगे।