गाजियाबाद में लापरवाही के चलते पानी की फटी टंकी से मचा बवाल
गाजियाबाद के वैशाली एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी में एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसे सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों लोगों के होश फाख्ता हो गए. दरअसल, आज दोपहर में सभी लोग सोसायटी के अपने फ्लैट में मौजूद थे.
अचानक से एक ऐसी आवाज आई, जैसे मानो कोई बादल फटा हो या किसी ने कोई धमाका किया हो. एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी के लोगों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि,
आखिर सोसाइटी में क्या हुआ. जैसे ही लोगों ने अपनी फ्लैट की खिड़कियों से बाहर देखा तो पता चला की सोसाइटी में लगी पानी की सैकड़ों लीटर की टंकी फट गई है.
सोसाइटी की घटना का सीसीटीवी भी आया है. सोसाइटी में हड़कंप मच गया. सोसाइटी की लिफ्ट के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया ऐसा लगा जैसे बादल फटने के बाद बारिश होती है. यह मंजर सभी ने अपनी आंखों से देखा.
टंकी को लेकर पहले भी कई बार बातचीत होती रही है, लेकिन इस पर सोसाइटी ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद आज टंकी में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद वह फट गई. इसके बाद पूरी सोसाइटी में पानी से कोलाहल मच गया.