LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

मुख्यमंत्री ने वाराणसी भ्रमण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपने वाराणसी भ्रमण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की। उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस धाम की भव्यता निखर कर सामने आई है। उन्होंने निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
   मुख्यमंत्री जी ने मंदिर परिसर में लग रहे मकराना संगमरमर के कार्य को देखा और वहां चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री जी मंदिर चैक बिल्डिंग के छत पर बनी वी0आई0पी0 गैलरी में गए, जहां से उन्होंने बाबा के शिखर और मां गंगा दोनों को प्रणाम किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री जी को निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।  
इस दौरान पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल सहित जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button