जल्द ही फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आएँगी नोरा फतेही बोली फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतना चाहती हूँ
नोरा फतेही के डांस का जलवा अब तक हम कई बार देख चुके हैं और अब ये साफ हो चुका है कि इंडस्ट्री में नोरा से बेहतर डांसर शायद ही कोई हो. लेकिन नोरा यहां सिर्फ डांसर बनने नहीं आई हैं बल्कि ये तो उनका मंजिल तक पहुंचने का एक पायदान है जिसे वो बखूबी पार कर चुकी हैं.
उनका सपना और मंजिल तो कुछ और है जिसे पाने की ओर उन्होंने कदम बढा भी दिया है. और हो सकता है कि जल्द ही उनका ये सपना पूरा हो भी जाए. अब वो सपना है क्या…इसके बारे में भी नोरा फतेही ने वीडियो में रिवील कर दिया है.
बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड में से एक है फिल्मफेयर अवॉर्ड और इस ब्लैक लेडी को पाने की इच्छा हर कलाकार की होती है. लेकिन ये मिलती कुछ खुशकिस्मत लोगों को ही है. नोरा को भी इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है लेकिन अब उनका सपना है कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ये अवॉर्ड मिले.
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जो इस साल हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड शो की है. इसमें वो डांस प्रैक्टिस करतीं और हाथ में अवॉर्ड लिए नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो के आखिर में नोरा विश करती हैं कि अगले साल उन्हें ये अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिले.
वैसे आपको बता दें कि नोरा जल्द ही फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं. वो मल्टी स्टारर भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया का हिस्सा हैं जिसमें वो एक सीक्रेट एजेंट का रोल निभा रही हैं और डांस की बजाय इस बार जबरदस्त एक्शन से लोगों का दिल जीतेंगी.
हालांकि इससे पहले वो भारत में भी दिखीं थीं लेकिन उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था. नोरा खुद कई बार कह चुकी हैं कि असल में वो हीरोइन बनना चाहती हैं न कि डांसर. हां….डांस उनका पैशन है इस बात में कोई दो राय नहीं