LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में आये कोरोना के पिछले 24 घंटे में लगभग 347 नए मामले

बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अब नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी को देखते हुए अनलॉक का प्रोसेस शुरू हो चुका है. शुक्रवार की शाम चार बजे आई स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बीते 24 घंटे में कुल 347 नए कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.

अनलॉक के बाद अब बीते कई दिनों से नए संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से 400 के बीच आ रही है. बीते 17 जून को 385 तो वहीं 16 को 370 नए मामले सामने आए थे. बिहार में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से घट रही है. शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 3,547 है.

बिहार में एक से डेढ़ महीने पहले जब 14 से लेकर 15 हजार मरीज एक दिन में मिलने लगे थे तो सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक कर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था.

इसके बाद से कई चरणों में लॉकडाउन जारी रहा. इसकी वजह से नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आने लगी, तब जाकर सरकार ने गाइडलाइंस के साथ अनलॉक प्रोसेस शुरू किया, जिसका असर आज नए संक्रमितों के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में 1,10,608 लोगों की जांच की गई है. वहीं, 24 घंटे में 594 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब तक 7,05,967 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. बिहार में रिकवरी रेट 98.17 फीसदी हो गई है.

Related Articles

Back to top button