LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राशन कार्ड धारकों को फ्री में देगी गेहूं-चावल जाने ?
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रविवार से करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जून माह का वितरण रविवार से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा. इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जून माह में तीन किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा.
यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि वितरण की अंतिम तिथि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा सकेगा.