टीवी अभिनेत्री सौम्या टंडन ने रेड कलर की फ्लोर लेंथ गाउन में करवाया हॉट फोटो शूट
छोटे पर्दे की भाभी जी यानी कि सौम्या टंडन ने पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस पर हाल ही में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए फर्जीवाड़े का आरोप लगा था.
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सौम्या टंडन ने वैक्सीन लगवाने के लिए फेक आईडी का इस्तेमाल किया है. जिसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी और इन खबरों का खंडन किया था. अब टीवी जगत की गोरी मेम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वह भी अपने नए फोटोशूट के चलते.
सौम्या टंडन की ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं रेड कलर की फ्लोर लेंथ गाउन में सौम्या टंडन का ग्लैमरस लुक खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि उन्होंने यह फोटोशूट सिंगापुर में कराया था.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सौम्या टंडन का अंदाज चर्चा में हो. अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए सौम्या टंडन सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इससे पहले सौम्या भाभीजी घर पर हैं को अलविदा कहने को लेकर चर्चा में थीं. शो में उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ली है, जो अब गोरी मेम का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.