उत्तर प्रदेश : 21 जून से शुरू होकर आगामी 30 जून तक चलाया जाएगा वैक्सीनेशन का महाअभियान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जोर दिया जा रहा है, जिसके तहत 21 जून यानी सोमवार से राज्य में वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है।
उधर राजधानी लखनऊ में भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, ऐसे में लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजधानी के 3 चिह्नित इलाकों में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर तुरन्त वैक्सीन लगाने का प्रबंध किया गया है।
मौके पर रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ के मोहनलालगंज, गोसाईगंज और एनके रोड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत स्थानों को चिह्नित किया गया है।
लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किए गए इन तीनों इलाकों में लोग मौके पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ वैक्सीन लगवा पाएंगे। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। यह अभियान सोमवार यानी 21 जून से शुरू होकर आगामी 30 जून तक चलाया जाएगा।
लखनऊ स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, चिह्नित हुए मोहनलागंज और गोसांईंगंज ब्लॉक में प्रतिदिन 10 गांव का क्लस्टर बनाया गया है। इतने गांवों को एक साथ वैक्सीन से कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 से 18 टीमें लगाई गई हैं
जो 10 दिनों के अभियान के बीच वैक्सीनेशन को रफ्तार देने का काम करेंगी। हालांकि, अभियान में लगाई गई प्रत्येक टीम को 200 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है।
इन दोनों ब्लॉक में टीकाकरण अभियान पहले से तय स्थानों पर ही चलाया जाएगा। इसके साथ ही हजरतगंज स्थित एनके रोड के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 10 इलाकों में अभियान चलेगा। यहां वैक्सीनेशन के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक टीम को 24 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।