ओडिशा में कोरोना के मामलो में आई गिरावट
ओडिशा में कोरोना पर पकड़ बनाने के लिए काम कर रहे प्रशासन को बड़ी राहत मिली है. ओडिसा में 2 महाने बाद पहली बार बीते दिन पॉजिटिवटी दर 5 प्रतिशत से नीचे पहुंचा है. बता दिन पिछले हफ्ते ये दर 10 प्रतिशत पर था.
आज राज्य के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 61 हजार नमूनों की जांच हुई थी जिसमें से 3 हजार 21 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल महीने की 5 तारीख के बाद ये पहली बार 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी रेट दर्ज हुई है.
टीपीआर में गिरावट के बावजूद, नमूनों की जांच में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी वो छह जिले से मिले हैं. भद्रक, बालासोर और खुर्दा सहित कम से कम छह जिलों की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है.
वो इसलिए क्योंकि 14 से 20 जून के बीच 10 से अधिक टीपीआर था. भद्रक में, साप्ताहिक टीपीआर 15.66 था, उसके बाद बालासोर का 14.86 और जाजपुर का 14.44 था. पश्चिमी ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में, टीपीआर 10.45 पर बढ़ रहा है.
आपको बता दें, राज्य में कोरोना से बनी स्थिति को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ाया हुआ है. हालांकि टीपीआर में गिरावट को देख राज्य के 17 जिलों में प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है.
बता दें, ओडिशा में अब तक कोरोना के 8 लाख, 77 हजार, 502 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, 3 हजार 590 लोगों ने इस महामारी के चलते अपनी जान गवां दी है.