रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कारवार पहुंचे करेंगे इस प्रोजेक्ट्स की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर के नेताओं से हो रही अहम मीटिंग से ठीक पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कारवार और कोच्चि गए हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री नौसेना से जुड़े अहम प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे, जिसमें मेरीटाइम थियेटर कमांड और स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल है.
रक्षा मंत्री राजधानी दिल्ली से सीधे नौसेना के गोवा स्थित आईएनएस हंस बेस पर लैंड करेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए कर्नाटक के अहम सामरिक बेस, कारवार पहुंचेंगे.
कारवार में भारतीय नौसेना का महत्वकांक्षी ‘प्रोजेक्ट शिपबर्ड’ का कार्य चल रहा है. इसके तहत 25-30 युद्धपोतों और पनडुब्बियों के एंकर करने वाला बंदरगाह तैयार किया जा रहा है.
कारवार में ही नौसेना की एकीकृत मेरीटाइम थियेटर कमांड का मुख्यालय स्थापित किए जाने का प्लान है. इस कमांड के अंतर्गत नौसेना और कोस्टगार्ड के सभी कमांड, युद्धपोत, पनडुब्बी और एयरक्राफ्ट्स होंगे.
मेरीटाइम थियेटर कमान के कमांडर का ऑफिस भी कारवार में ही होगा. कारवार के बाद रक्षा मंत्री नौसेना की कोच्चि (केरल) स्थित दक्षिणी कमान का दौरा करेंगे. इस दौरान कोच्चि शिपयार्ड द्वारा तैयार किया जा रहा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर (विमान-वाहक युद्धपोत)
आईएनएस विक्रांत का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण कई साल पिछे चल रहा है. हालांकि जल्द ही इसके सी-ट्रायल यानि समंदर में ट्रायल शुरू होने की संभावना है. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली वापस लौटेंगे.