LIVE TVMain Slideगुजरातदेश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पहुंचे गुजरात

मानहानी केस में सुनवाई के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राहुल गांधी गुजरात पहुंचे. राहुल गांधी मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ‘मोदी’ उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद गुजरात के एक विधायक ने ‘मोदी’ उपनाम प्रयोग करने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज करवाया था.

बता दें कि राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान ‘मोदी’ उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी और कहा था ‘सारे मोदी चोर हैं’. जिसके बाद विधायक पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ आपीसी की 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.

बता दें कि सूरत कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने एक हफ्ता पहले राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. बता दें कि सूरत कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने एक हफ्ता पहले राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.

जिसके बाद सूरत कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सदस्य और वकील फिरोज खान पठान ने कहा था कि राहुल गांधी अवमानना मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए यहां पहुंचेंगे.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी पर हमला बोला था और कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी… आखिर इन सभी का उपनाम मोदी क्यों है? सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है?

Related Articles

Back to top button