LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : जोत सिंह बिष्ट ने आपदा प्रबंधन को लेकर तीरथ सरकार को घेरा

कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने आपदा प्रबंधन को लेकर किए गए इंतजामों पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. जोत सिंह ने कहा कि सरकार मानसून को लेकर तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश से मालदेवता में भारी मलबा आ गया था.

मलबे से हुए नुकसान से साफ हो गया है कि ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़कों के लिए पहाड़ को अनियोजित तरीके से काटा जा रहा है. वहीं, मलबे को भी सड़क किनारे डंप किया गया है. जो बारिश के समय में आपदा का रूप ले रहा है. जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने चार सालों में प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार कर पहाड़ के कटान के साथ ही सड़क बनाने के लिए निकाले गए

मलबे को अनियोजित तरीके से सड़क किनारे डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मालदेवता की आपदा एक नमूना है. बरसात में आपदाओं की श्रृंखला आने वाली है. सरकार का आपदा प्रबंधन पूरी तरीके से फेल है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग आने वाली बरसात के लिए पूरी तरीके से तैयार है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान पूरी तरीके से मुस्तैद हैं.

उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपदा ना आये. परंतु अगर आपदा आती भी है तो उसके लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर की कोई हादसा या आपदा आती है तो तत्काल राहत कार्य शुरू कर लोगों को मदद पहुंचाई जाए.

Related Articles

Back to top button