मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य 6 दिन पहले किया पूरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर एक बार फिर सूबे के प्रशासनिक अफसरों की पीठ ठोकी है. यहां 21 जून से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया था.
कोरोना वैक्सीनेशन पर दिए गए लक्ष्य को समयावधि से पहले ही पूरा करने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था.
नियोजित प्रयासों से आज 06 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया उन्होंने कहा कि अब तक 02.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. आप भी अविलंब लगवाएं टीका जीत का
आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां कोरोना के खिलाफ जंग सबसे मुश्किल चुनौती बनी थी. फिलहाल उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2021
नियोजित प्रयासों से आज 06 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया।
अब तक 02.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।
आप भी अविलंब लगवाएं "टीका जीत का"
सीएम यागी आदित्यनाथ ने अफसरों को संबोधित करते हुए भी यह बात कही कि लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है. वर्तमान में 3,666 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश को कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भी आगे बताया है. उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था.
नियोजित प्रयासों से आज 06 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया. उन्होंने कहा कि अब तक 02.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. आप भी अविलंब लगवाएं टीका जीत का