LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने जाहिर की अपनी खुआइश बनना चाहती हैं एक बेटी की मां

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने डेयरिंग अंदाज को लेकर हमेशा ही मनोरंजन जगत की सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ आइने की तरह फैंस के सामने रहती हैं.

अरबाज खान के साथ तलाक हो या फिर अर्जुन कपूर को डेट करना हो मलाइका हर मुद्दे पर मीडिया में बेबाक नजरिया पेश करती हैं. अब एक बार फिर से मलाइका ने एक ख्वाहिश जाहिर की है जिसके कारण हर ओर इस डीवा की चर्चा हो रही है.

दरअसल, हाल ही में मलाइका ने रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में अपनी एक पुरानी ख्वाहिश से परदा उठाया है. मलाइका इस शो में जज की भूमिका में दिखाई देती हैं.

शो के मंच पर एक्ट्रेस ने इच्छा जताई है कि वह बेटी मां बनना चाहती हैं. अगर ऐसा नहीं किया जा सकता तो वह एक बेटी को गोद लेना चाहेंगी. मलाइका ने बताया कि वो हमेशा से ही एक बेटी की मां बनना चाहती हैं.

मलाइका अरोड़ा की उम्र 47 साल है और वो अरबाज खान से तलाक के बाद काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. सुपर डांसर के मंच पर कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत के डांस ने एक्ट्रेस को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक बेटी की चाहत थी.

मलाइका ने कहा कि वह अब गंभीरता से मां बनने पर विचार कर रही हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें भी एक बेटी की जरूरत है, क्योंकि सभी लड़के उनके आसपास हैं. वह एक बेटे की मां है, लेकिन एक बेटी चाहती है जिसके साथ वह अपना मेकअप, जूते और कपड़े साझा कर सके.

मलाइका के दिल की बात सुनकर सेकेंड जज गीता कपूर भी एक्साइटेड हो गईं. गीता ने मलाइका को विश किया और कहा कि मलाइका की एक प्यारे की बेटी हो. इसका जवाब देते हुए मलाइका ने कहा, ‘गीता- घी-शक्कर तुम्हारे मुंह में. मुझे एक बेटी है या मैं एक बेटी को गोद ले सकती हूं. यह मेरी इच्छा है

Related Articles

Back to top button