LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

दिग्गज कलाकारा शबाना आजमी हुई आनलाइन ठगी का शिकार

आज का दौर आनलाइन शॉपिंग का है लेकिन इस शॉपिंग को करते वक्त लोग जरूरी सावधानियां बरतनी भूल जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें ठगी का शिकार होना पड़ता है.

ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है बॉलीवुड से. हाल ही में खबर मिली है कि बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारा शबाना आजमी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुकी है.

दरइसल शबाना ने ऑनलाइन एक महंगी शराब का ऑर्जर दिया था लेकिन इसके बदले उनके साथ ठगी कर ली गई. इसकी जानकारी शबाना ने अफने ट्विटर अकाउंट पर सभी को दी है.

शबाना आजमी ने ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, सावधान! मुझे उन लोगों ने धोखा दिया है. मैंने पैसे देकर आर्डर दिया था. लेकिन अभी तक आइटम की डिलीवरी नहीं की गई है.

और उन लोगों ने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपने ट्रांजैक्शन की जानकारी भी शेयर की है. हालांकि शबाना ने अपनी इस पोस्ट में खुलासा नहीं किया है कि उनके साथ कितने रुपए की ठगी हुई है. वहीं उन्होंने ये बताया है कि. फिलहाल इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवा दी है.

बता दें कि बॉलीवुड में ठगी का शिकार होने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अक्षय खन्ना, नरगिस फाखरी और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारें ऐसी ठगी का शिकार बन चुके हैं. शामिल है, वह भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी बहुत जल्द दिव्या दत्ता की फिल्म शीर खुरमा में नजर आने वाली है. शबाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा है.

Related Articles

Back to top button