LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर योगी सरकार की बढ़ी चिंता सावधानी बरतने के दिए निर्देश

कोरोना कहर के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर योगी सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सीएम योगी ने विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने का निर्देश दिए है.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के डेल्टा प्लस वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए अधिकाधिक सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. रेलवे, बस , वायु मार्ग से प्रदेश में आ रहे लोगों के सैम्पल लेकर सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिलों से भी सैम्पल लिए जाएं. रिजल्ट के अनुसार डेल्टा प्लस प्रभावी क्षेत्रों की मैपिंग कराई जाए. इससे बचाव के प्रयासों में सुविधा होगी. प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा के लिए केजीएमयू और बीएचयू में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं. बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने इससे बचाव के लिए विस्तृत अनुशंसा रिपोर्ट तैयार की है.

रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षाकृत अन्य आयु के लोगों के, बच्चों पर कहीं अधिक दुष्प्रभाव डालने वाला हो सकता है. विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो इसके लिए राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के माध्यम से जनजागरूकता के प्रयास किए जाएं. मीडिया जगत से भी सहयोग लिया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button