भारतीय रेलवे व पर्यटन निगम कराएगा लखनऊ से कश्मीर की सैर जाने ?

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बह रही शांति और विकास की बयार के बीच भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को उससे रूबरू कराएगा।
अगले महीने आइआरसीटीसी लखनऊ से सीधी विमान सेवा से कश्मीर की यात्रा कराएगा। इस पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर रखा गया है। शुक्रवार को इस पैकेज को आइआरसीटीसी ने लांच कर दिया है।
हालांकि, पिछले डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। लेकिन, वैक्सीन ने युवाओं के उत्साह को बढ़ाया है और उम्मीद है कि इसका इंडस्ट्री पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
जन्नत-ए-कश्मीर पैकेज में कुल 14 पर्यटकों का ग्रुप होगा। इंडिगो एयरलाइन के विमान 6ई-158 से 30 जुलाई को यह यात्रा शुरू होगी, जबकि वापसी चार अगस्त को होगी।
इस पैकेज में सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग व अन्य मनोरम स्थलों की सैर करायी जाएगी। इस पैकेज के तहत चार रात जहां होटल अकबर या इसके समानांतर होटल में ठहरने की सुविधा होगी।
वहीं, एक रात हाउस बोट जफर में भी गुजारने का मौका मिलेगा। इस पैकेज का शुल्क दो यात्रियों के साथ होटल में ठहरने पर प्रति व्यक्ति 32,600 रुपये, तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 31,800 रुपये और एक व्यक्ति के ठहरने पर 45,450 रुपये होगा।
इस पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा इसके संपर्क नंबर 8287930908/8287930909/8287930910 और 8287930911 पर भी की जा सकेगी।