LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोंस ने लॉस एंजलिस के अपने घर की खूबसूरत तस्वीर की शेयर

बॉलीवुड स्टार अपने एक्पेंसिव लाइफस्टाइल के बारे में हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. शाहरूख खान-गौरी खान हो या अनुष्का शर्मा या विराट कोहली, ये स्टार अपने खूबसूरत घरों की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.

अब इसमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोंस का नाम भी शामिल हो गया है. वैसे तो ये दोनों अक्सर अपने लेविस लाइफस्टाइल, रोमांटिक डिनर और बर्थडे सरप्राइज की कई तस्वीरें पोस्ट करते हैं लेकिन इस बार दोनों ने अपने नए घर की पिक्चर शेयर की है.

प्रियंका और निक दोनों शाही तरीके से अपने लाइफस्टाइल को इंज्वॉय करते हैं. 2 दिसंबर 2018 को जब Umaid Bhawan Palace में दोनों ने शादी की थी तो हमने दोनों के शाही अंदाज को देखा था.

न सिर्फ वेडिंग बल्कि प्री वेडिंग रस्मों की फोटो भी इंटरनेट सेंशेसन बनी थी. चाहे वह उमेद भवन पैलेस वाली जगह हो या इसकी सजावट हो या प्रियंका की ड्रेसेज हो, सबने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिए थे.

हाल ही में Nick Jonas ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन के लिए एक कॉमरशियर वीडियो पोस्ट किया था. हालांकि तब लोगों को नहीं पता था कि इस वीडियो को जहां शूट किया गया है, वह उनके लॉस एंजिलिस के शानदार घर में ही शूट किया गया था.

इस वीडियो में घर के प्रत्येक कोने को दिखाया गया था. वीडियो में घर के कई कोने को दिखाया गया. किचेन, जिम, स्विमिंग पूल, रिकॉर्डिंग स्टूडियो सबकी कुछ न कुछ झलक मिली थी. इस वीडियो को पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने लाइक करते हुए इसे शानदार बताया था.

इससे कुछ पहले प्रियंका चोपड़ा जोंस ने खुद अपने शानदार घर के कई फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. एक फोटो में प्रियंका अपने मेंसन के आउटडोर में धूप सेंक रही थी.

इसके साथ ही प्रियंका ने कई फोटो शेयर की जिनमें वे अपने विभिन्न मूड्स को अपने घरों के अंदर दिखाया. प्रियंका इस तस्वीर के लिए व्हाइट टैंक टॉप और मल्टी कलर शॉर्ट्स पहन रखी थी.

Related Articles

Back to top button