LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर का आज जन्मदिन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर का आज जन्मदिन हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस और करीबी, उन्हें बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. वे फिल्मों के अलावा अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. आज एक्टर के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

लगभग सभी जानते हैं कि अर्जुन मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के बेटे हैं. एक्टर का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के जन्म के 11 साल बाद ही उनके मम्मी-पापा के बीच तलाक हो गया था, जिससे अर्जुन का बचपन काफी उथल-पुथल से भरा रहा था. 2012 में अर्जुन की मां का कैंसर के चलते निधन हो गया था, जिससे वे और भी अकेले हो गए थे.

अर्जुन ने फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी, लेकिन वे इससे पहले भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म ‘कल हो न हो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

वे सलमान खान की फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन को कभी नहीं लगता था कि वे एक एक्टर के रूप में मशहूर होंगे. दरअसल, उस समय उनका वजन काफी ज्यादा था. इस वजह से वे एक्टर बनने के बारे में सोच नहीं पाते थे.

कहा जाता है कि वे सलमान खान की प्रेरणा से एक्टर बनने के लिए प्रेरित हुए थे. सलमान ने अर्जुन को वजन कम करने में भी काफी मदद की थी. आखिर वे 2012 में रिलीज हुई

फिल्म ‘इश्कजादे’ में बतौर एक्टर नजर आए और लोगों के दिलों में छा गए. एक्टर को इसके बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिनमें ‘औरंगजेब’, ‘2 स्टेट्स’, ‘तेवर’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

वे रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 7 को होस्ट भी कर चुके हैं. अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ इंटरैक्शन का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ और ‘एक विलेन रिटर्न’ में अहम रोल निभा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button