बिहार में फीका पड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बाद आये इतने कम मरीज
कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद अब दूसरी लहर से बिहार को राहत मिलने लगी है. राज्य में 24 घन्टे में 200 से कम मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बिहार में 190 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि 24 घन्टे में कुल 1 लाख 3 हजार 74 सैम्पल की जांच हुई है.
पिछले 24 घन्टे में कुल 335 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सबसे राहत की बात ये है कि राज्य में अब मौत के आंकड़ों में भी तेजी से कमी आ रही है और 24 घन्टे में महज दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 98.36 प्रतिशत तक पहुंच गया है वहीं 2249 मरीज अभी भी इलाजरत हैं.
सुखद बात ये है कि 24 घन्टे में राज्य के 5 ऐसे जिले जहांनाबाद, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण ऐसे जिले हैं जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, जबकि 27 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम मरीज संक्रमित मिले हैं
वहीं सिर्फ 6 जिले में ही 10 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य के अररिया, गया, गोपालगंज व शिवहर में 4-4, अरवल, सुपौल, सारण, वैशाली में 5-5, बांका, भोजपुर, मधुबनी व रोहतास में 1-1, भागलपुर, किशनगंज में 8-8, दरभंगा
मधेपुरा और पूर्वी चंपारण में 9-9, कटिहार, मुंगेर में 7-7, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, सीतामढ़ी में 2-2, सीवान में 3 व समस्तीपुर में 6 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
हालात नियंत्रित जरूर हुई है लेकिन आंकड़े डरा रहे हैं. राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान अब तक 7 लाख 09 हजार 286 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक 7,21,114 संक्रमितों की पहचान हुई है.
राज्य में अब तक 9578 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 31 दिसम्बर 2021 तक राज्य की 80 फीसदी आबादी को टीका लगाया जा सके क्योंकि टीके के बाद ना सिर्फ संक्रमण दर में कमी आयी है बल्कि मौत के ग्राफ में भी 1 माह के भीतर 85 से 95फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.