LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशव्यापार

देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी

देशभर में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल के दाम 102 रुपए प्रति लीटर की दर से ज्यादा हो गया है. वहीं पेट्रोल भी लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है.

देश के 15 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 110 रुपए लीटर के करीब पहुंच गया है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल की बिक्री आज जहां 109.67 रुपए लीटर की दर से हो रही है,

वहीं डीजल भी 102.12 रुपए लीटर के भाव से बेचा जा रहा है. राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल जहां 109.29 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 100.02 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. प्रदेश के रीवा में भी ईंधन के दाम में तेजी देखने को मिली है.

रीवा में पेट्रोल 108.93 रुपए और डीजल 99.69 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई अन्य प्रमुख शहरों में भी ईंधन के दाम में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के 15 राज्यों के कई जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है.डीजल के भाव में लगातार तेजी की वजह से महंगाई भी चरम पर है.

डीजल के दाम में बढ़ोतरी से खाने-पीने के समान सहित विभिन्न सामग्री की दरें भी बढ़ गई हैं. परिवहन लागत में एक बड़ा हिस्सा ईंधन खर्च का होता है, जिससे महंगाई में तेजी देखने को मिल रही है.

देश की राजधानी दिल्ली में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद

अब 98.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.90 रुपए लीटर की दर से बेचा जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की क़ीमत 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर है.

Related Articles

Back to top button