LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्‍ली में खुली सरोजनि नगर मार्केट में सभी दुकानें

राजधानी के सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले रिटेल बाजारों में से एक सरोजनी नगर मार्केट कल यानि रविवार से पूरी तरह खुलेगा. दिल्‍ली सरकार की ओर से बाजारों को खोलने की छूट मिलने के बाद से एसएन मार्केट में अनाधिकृत रूप से लगाई

जा रही पटरी को लेकर दुकानदार विरोध जता रहे थे. इसी को लेकर मार्केट को शनिवार को बंद भी किया गया. हालांकि अब यहां दुकानों के साथ ही पटरियां भी लगेंगी और लोग पहले की तरह खरीदारी कर सकेंगे.

सरोजनी नगर मिनि मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि दिल्‍ली के अन्‍य बाजारों से अलग सरोजनी नगर मार्केट में दुकानों के साथ-साथ पटरी बाजार भी लगता रहा है लेकिन कोरोना के कारण इस बार परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

यह मार्केट सबसे ज्‍यादा भीड़भाड़ वाला मार्केट रहा है. यहां दुकानों के साथ-साथ लोग पटरी मार्केट से भी बराबर की खरीदारी करते हैं. हालांकि कोरोना के चलते जहां दिल्‍ली सरकार ने दुकानों को अनुमति दी वहीं पटरियों को लेकर कहा गया कि सिर्फ कोर्ट से राहत पाए हुए पटरी वाले ही यहां पटरियां लगाएंगे.

रंधावा कहते हैं कि एसएन मार्केट में पिछले कुछ दिन से पटरीवालों की संख्‍या बढ़ी है. 92 पुराने वेंडरों के अलावा करीब 500 वेंडर ऐसे हैं जिन्‍हें एसडीएम वसंत विहार की ओर से पटरी लगाने की इजाजत दी गई है.

वहीं कुछ अनाधिकृत पटरियां भी यहां लगाई जा रही हैं. मार्केट में जगह कम होने के चलते दुकानों के सामने पटरी लगाने और ग्राहकों के आने पर कोरोना नियमों का पालन और सोशल डिस्‍टेंसिंग नहीं हो पाने रही. जबकि नियमों के पालन का जिम्‍मा मार्केट एसोसिएशनों को दिया गया है. ऐसे में बाजार पर बंद होने और तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है.

इसी को देखते हुए बाबू मार्केट एसोसिएशन और एसएन मार्केट एसोसिएशन की ओर से बाजार को शनिवार को बंद करने का फैसला किया गया. जिसके बाद एनडीएमसी के डायरेक्‍टर इन्‍फोर्समेंट की ओर से सभी दुकानदारों को बताया गया है

कि दुकानों के आगे किसी को नहीं बैठाया जाएगा. जो भी अधिकृत पटरियां लगेंगी उनके बीच में 10 फीट की सोशल डिस्‍टेंसिंग होगी साथ ही पटरियां ऑड-ईवन के आधार पर लगेंगी ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

रंधावा कहते हैं कि एनडीएमसी को ओर से मिले आश्‍वासन के बाद सभी मार्केट एसोसिएशनों ने रविवार से पूरी तरह बाजार खोलने का फैसला किया है. इस दौरान यहां अनुमति प्राप्‍त पटरियां भी लगेंगी.

वे कहते हैं कि कोई भी मार्केट एसोसिएशन पटरीवालों के खिलाफ नहीं है लेकिन डीडीएमए के नियमानुसार या तो इन्‍हें किसी खुले मैदान में लगाया जाए या बाजार में कोरोना नियमों के साथ बैठाया जाए बस यही मांग की जा रही है.

बता दें कि दिल्‍ली में सात जून से दिल्‍ली के बाजारों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति मिली थी. इसके बाद 14 जून से सुबह से शाम तक मार्केट खोलने की अनुमति मिल चुकी है लेकिन दिल्‍ली में लगने वाले सभी पटरी बाजार अभी भी नहीं खोले जा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button